कैसे?
बताओ तुम ये काम कैसे करोगे? शिक्षक से भी सहायता लो।
नया भूगोल बनाना
लोगों के बीच के कलह को दूर कर उन्हें एकजुट कर एक नया भूगोल बनाएंगे, जो हमारे अनुसार होगा। नया भूगोल बनाने से अभिप्राय लोगों को बदलकर एक ऐसे समाज की स्थापना करना है जहां सब जागरुक हों, शिक्षित हों और निष्पक्ष हों। नए भूगोल में सभी को समान अधिकार प्राप्त होंगे और कोई भी उनसे वंचित नहीं रहेगा।